संवेदनशीलता से करें यातायात नियमों का पालन- एसएसपी

जन जागरूकता से आई सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में कमी

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर सुगम सफर अभियान के तहत् जिले में यातायात सुरक्षा जन जागरूकता का महाअभियान 1 से 15 नवम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार, 06 नवम्बर 2025 को बस स्टैण्ड विश्रामपुर में यातायात जन जागरूकता का आयोजन किया गया जहां सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवार व जनप्रतिनिधियों ने सड़क हादसों में अपनों को खोने की पीड़ा क्या होती है उसे साझा करते हुए लोगों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।एसएसपी ने हेलमेट लगाकर बाईक चलाने वालों को गुलाब फूल देकर वं माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि जब लोग हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो हमें लोगों को जागरूकता करने की जरूरत नहीं होगी, सभी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए। आप विचार करें कि सफर के दौरान बिना हेलमेट के चलने पर सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होती है तो परिवार किस पीड़ा से गुजरता है, ऐसी किसी घटना की सूचना पर काफी दुख होता है, यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा के उपायों को अपनाए,जिले की पुलिस जनता की सुरक्षा, सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लगातार कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, गंगा ग्राम उत्थान समिति प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र जैन,पार्षद अचना लकड़ा, संजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर यातायात नियमों को अपनाते हुए सुरक्षित सफर करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, नायब तहसीलदार मीना सिंह,थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर,थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल,यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, नपं शिवनंदनुपर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोयल, नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

जनता के सहयोग व जन जागरूकता से सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में आई कमी।

एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि यातायात का भारी दबाव थाना सूरजपुर,विश्रामपुर, जयनगर,रामानुजनगर क्षेत्र में अधिक रहता है इसके बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटना के मामलों में मृत्यु दर में 10 से 15 प्रतिशत की कमी आई है जिसका श्रेय आमजनता का सहयोग, यातायात जन जागरूकता के आयोजनों से संभव हुआ है और आगामी 2 माह में शेष थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर इसके प्रयास किए जायेंगे।

सड़क दुर्घटना पीड़ित बोले जीवन सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का जरूर करें पालन।

सूरजपुर पुलिस के जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना के पीड़िता समा परवीन ने बताया कि बाईक से पति के साथ मायके जाने के दौरान जल्दबाजी में पति हेलमेट नहीं लगाए और रास्ते में एक्सीडेंट होने के कारण पति को सिर में काफी चोट लगी, 2 माह उपचार के बाद भी ठीक नहीं हुए और उनकी मृत्यु हो गई। मुखिया के जाने का काफी दुख तो है ही और घर परिवार को काफी कठिनाईयां उठानी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कितनी भी जल्दबाजी हो यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट जरूर लगाए और सुरक्षित अपने मंजील तक पहुंचे।

ग्राम जमदेई निवासी लीलू गुप्ता ने बिलासपुर जाने के दौरान बस दुर्घटना तथा प्रेमचंद सिंह ने बिहार कार से जाने के दौरान सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी साझा बताया कि यह हादसे बस व कार चालक के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने से घटित हुई। हादसे होने के बाद लोग सोचते है कि काश यातायात नियमों का पालन करते, बाईक चलाते समय हेलमेट लगाते किन्तु बीता समय पीछे नहीं जाता। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों को अपनाए और बाईक चलाते समय हेलमेट पहने, कार में सीट बेल्ट लगाए।

सिर की सुरक्षा के लिए लगाए हेलमेट।

एसएसपी ने कहा कि व्यक्ति मोबाईल की सुरक्षा के लिए कव्हर लगाकर रखता है किन्तु वह अपने सिर की सुरक्षा को ध्यान न देकर हेलमेट नहीं लगाता है ऐसे में यदि सड़क दुर्घटना हुई और सिर में चोट लगी तो मृत्यु तक हो सकती है, मोबाईल बन या बदला जा सकता है किन्तु सिर में गंभीर चोट लगी तो बचना मुश्किल हो जाता है। हमें अपनी सोच को बदलकर यातायात नियमों के प्रति ध्यान देकर उसका पालन करना होगा।

सफर के दौरान न करें जल्दबाजी।

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने लोगों से अपील किया कि सफर के दौरान तेज गति से बाईक चलाकर जल्दी पहुंचने की कोशिश न करें, सोचे-समझे कि 2 मिनट की जल्दी के कारण सड़क दुर्घटना हो सकती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से देर भली की तर्ज पर तय गति से वाहन चलाकर अपनी स्वयं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और हेलमेट पहने और सीट बेल्ट जरूर लगाए।

Back to top button
error: Content is protected !!