धान कटाई के दौरान खेत में मिला मानव कंकाल,

सूरजपुर ब्रेकिंग।धान कटाई के दौरान खेत में मिला मानव कंकाल,गांव से ही कुछ दूर स्थित खेत में मिला कंकाल,चार महीने से लापता बुजुर्ग का कंकाल होने की जताई जा रही,आशंका,भिखम नामक बुजुर्ग जुलाई माह में अचानक गांव से हो गया था लापता,लापता बुजुर्ग की थानें में दर्ज थी गुमशुदगी,पुलिस कर रही थी बुजुर्ग की तलाश,कंकाल पर मिले कपड़ो से हुई लापता हुए बुजुर्ग की पहचान,पुलिस हर पहलुओं पर कर रही है जांच,कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट गांव का मामला ।
