मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सूची में नाम जोड़,सुधारी जायेगी त्रुटियां
04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक घर-घर जाएंगे बीएलओ

सूरजपुर ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निदेशांनुसार जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 की प्रक्रिया शुरू हो है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और त्रुटियों को सुधारना है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर-घर गणना चलेगा, जिसमें बीएओ घर-घर जाकर नागरिकों से आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे और फार्म का वितरण करेंगे। इसके उपरांत 9 दिसम्बर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 9 1 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक
दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उक्त अवधि में नागरिक अपने नाम जोड़ने, सुधारने या हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। तापश्चात 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण, सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी वं कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि ये समय राहते अपनी जानकारी अद्यतन कराएं ताकि मतदाता के समय किसी प्रकार की समस्या न हो और लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
