घर के बाहर खड़ी कार और ट्रक में लगी भीषण आग

सूरजपुर ब्रेकिंग -घर के बाहर खड़ी कार और ट्रक में लगी भीषण आग देखते ही देखते कार जलकर हो गई खाक अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने की मालिक जता रहे आशंका मारुति सुजुकी कंपनी की है Fronx कार कार से उठ रही लपटों ने पास में खड़ी 407 मिनी ट्रक को भी लिया चपेट में ट्रक सहित ट्रक में रखा जनरेटर को भी हुआ आगजनी में भारी नुकसान घटना के वक्त पूरा परिवार सो रहा था घर के अंदर कोई भी जनहानि नही पड़ोसियों के साथ मिलकर मिलिक ने आग बुझाने का किया प्रयास पर आग पर नही पाया जा सका काबू मोके पर पहुँच पुलिस जांच में जुटी है…जयनगर थाना क्षेत्र के मदनपुर का मामला ।
