आठ पैर,तीन कान और दो कमर वाले बकरी के बच्चे ने लिया जन्म
जन्म के कुछ देर बाद हुई मौत

सूरजपुर. जिले के चांदनी बिहरपुर क्षेत्र के कोल्हूआ आश्रित ग्राम बोकराटोला में उस समय ग्रामीणों में जिज्ञासा फैल गई जब रामकेश शाहू के घर की बकरी ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक बच्चा सामान्य रूप से स्वस्थ है, जबकि दूसरा बच्चा आठ पैर, तीन कान और दो कमर के साथ पैदा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, बकरी का पहला बच्चा पूरी तरह से सामान्य है, उसके चार पैर सुरक्षित हैं। वहीं दूसरा बच्चा असामान्य रूप से विकसित हुआ था और जन्म के कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पशु चिकित्सकों के मुताबिक यह मामला जैविक विकृति बायोलॉजिकल डिफॉर्मिटी का है,जो भ्रूण के असमान विकास के कारण होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले बहुत ही दुर्लभ होते हैं और कभी-कभी जुड़वां भ्रूण के एक साथ विकसित न हो पाने से इस तरह की शारीरिक संरचना बन जाती है। इस घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रामकेश शाहू के घर उमड़ पड़ी।
लोग इस विचित्र बच्चे को देखने पहुंचने लगे और मोबाइल में तस्वीरें खींचते नजर आए। यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
