महासंघ के बैनर तले 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवरो ने किया धरना प्रदर्शन

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के ड्राइवरों ने आज धरना प्रदर्शन किया है। छतीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन कर रहे जिले के ड्राइवरों ने अपनी जिन मांगो को लेकर हड़ताल शुरू किया है उनमें छतीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू करने,ड्राईवर वेलफेयर बोर्ड वं ड्राइवर सुरक्षा कानून बनाये जाने तथा ड्राइवर आयोग का गठन करने कु मांग की गई है। अपनी इन मांगों को लेकर शनिवार को ड्राइवरों ने पूर्ण स्टेरिंग छोड़कर आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त मांगों के समर्थन में संगठन द्वारा किसी भी प्रकार की यातायत व्यवस्था बाधित किए बिना केवल मार्ग के साइड पर कैंप लगाकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य शासन का ध्यान इन ज्वलंत मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षित करना है,जिससे प्रदेश के लाखों ड्राईवरों का जीवन सुरक्षा और सम्मानजनक बने। आज के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिले भर के चालक शामिल हुए।
