64 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी

सूरजपुर जिले के स्वामी आत्मानंद में उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों में 66 रिक्त पदों हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसके विरूद्ध 1160 पात्र आवेदन प्राप्त हुआ था। शैक्षिणिक योग्यता अनुसार वरियता क्रम प्रदान कर साक्षात्कार उपरांत चयन एवं प्रतीक्षा सूची प्रकाशन कर पदस्थापना हेतु ओपन काउंसलिंग द्वारा विद्यालय चयन की प्रक्रिया करते हुए दिनांक
64 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति
पत्र जारी किया गया। आज कुल नियुक्ति प्रदान किये जाने से जिले में संचालित 13 सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यलयों में अध्ययनरत लगभग 1000 विद्यार्थियों हेतु शिक्षकों की उपलब्धता पूर्ण होगी एवं शिक्षा के स्तर में अपेक्षित सुधार होगा।
