बैजनाथपुर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत,चार लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी — क्षेत्र में मचा हड़कंप

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर। ओड़गी विकासखंड के मुख्य मार्ग बैजनाथपुर में आज की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक बाइक बैजनाथपुर से ओड़गी की ओर जा रही थी और दूसरी बाइक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी। दोनों ने जैसे ही मोड़ पार किया, आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया।
घटना में घायल हुए चारों युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है — अकमसाय चेरवा (45 वर्ष) निवासी बाक,फुलकुंवर बाक (40 वर्ष) निवासी बाक
ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर किया। डॉक्टरों के मुताबिक, अकमसाय चेरवा और धर्मेंद्र उरांव की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही ओड़गी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर दृश्यता की कमी हादसे का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और रात्रि प्रकाश व्यवस्था की सख्त मांग की है।
