सर्पदंश से युवक की मौत, गांव में मचा मातम

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर। ओड़गी ब्लॉक के लांजित खालपारा की घटना,विकासखण्ड ओड़गी अंतर्गत ग्राम लांजित खालपारा में बीती रात सर्पदंश से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी घोटू उरांव रात में खाना खाकर अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान देर रात करीब 3 बजे सोते समय एक विषैले सर्प ने उसे बिस्तर पर ही काट लिया।
सर्पदंश का अहसास होने पर घोटू ने तत्काल अपनी पत्नी को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है। परिवार वाले इलाज के लिए व्यवस्था करने ही वाले थे कि युवक की हालत अचानक बिगड़ गई और घर में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थाना ओड़गी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सर्पदंश रोकथाम और त्वरित चिकित्सा व्यवस्था के लिए गांव-गांव में एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था की जाए।
