पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

सूरजपुर। थाना सूरजपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। स्थानीय भट्ठापारा निवासी नीरज देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाली फुलकुंवर उर्फ दरोगिन के मकान में अतवार सिंह और उसकी पत्नी मंगली बाई किराये से रहते हैं।
दिनांक 19 अक्टूबर की रात को दोनों के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था। अगले दिन सुबह पत्नी मंगली बाई बेहोश मिली, जिसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 20 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई।
थाना सूरजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी अतवार सिंह पिता रामरती (उम्र 38 वर्ष), निवासी सागरपुर, थाना रामानुजनगर, वर्तमान पता भट्ठापारा, सूरजपुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पत्नी के खाना नहीं बनाने पर गुस्से में उसने उसकी डंडे से पिटाई की,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे एवं उनकी टीम सक्रिय रही।
