नशीली इंजेक्शन के साथ चार गिरफ्तार,फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूरजपुर। चौकी बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री में संलिप्त आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राही खान के कब्जे से 48 नग नशीली इंजेक्शन जब्त किए,वहीं सप्लायर मोहरमनियां,पवन पाटिल और एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को भी पकड़ा गया। मोहरमनियां से 252 नग इंजेक्शन बरामद किए गए। कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है, जप्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
इस मामले में आरोपी श्रवण कुमार पिता स्व. मानसाय, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम जमड़ी, थाना झिलमिली फरार था। चौकी बसदेई पुलिस ने विवेचना के दौरान मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया,जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो,आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल,अशोक केंवट,अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह,रामकुमार सिंह एवं महिला आरक्षक पूनम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
