खेत में काम करते समय,भालु ने किया हमला महिला घायल..

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र से इस वक्त एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रामपुर गांव की रहने वाली महिला बसंती राजवाड़े पर सुबह खेत में काम करते समय तीन भालुओं ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह घायल हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रोज की तरह सुबह खेत में पहुंची थी, तभी झाड़ियों से निकले भालुओं ने उस पर हमला बोल दिया।
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया। शोर सुनते ही भालू जंगल की ओर भाग निकले, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। उसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की व्यवस्था की जाए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।ओड़गी थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
