रातभर हाथियों का तांडव, कई घर तबाह ग्रामीणों में दहशत

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के मेनड्रा सत्कोना पारा में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जबरदस्त तांडव मचाया। करीब 12 हाथियों का दल गांव में घुस आया और कई घरों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग खड़े हुए।

ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने खेतों में रखे अनाज और फसलों को नुकसान पहुंचाया है। लगातार कई दिनों से यह झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रातभर मौके पर डटी रही और स्थिति पर नजर बनाए रखी।अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और किसी भी तरह की उकसाने वाली हरकत न करें।

गांव में दहशत का माहौल है, लोग दिन में भी खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है और झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिशें जारी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!