इंजेक्शन बिक्रेता एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही
भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त

सूरजपुर। चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर राही खान को पकड़ा जिसके कब्जे से 38 नग एविल इंजेक्शन वं 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम जमड़ी के पवन पाटिल,मोहरमनियां,1अन्य व्यक्ति तथा एक अपचारी बालक के पास से कई बार खरीद कर बिक्री हेतु लाना बताया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मोहर मनिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 118 नग एविल इंजेक्शन,134 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया वहीं आरोपी पवन पाटिल वं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को भी पकड़ा गया।
मामले में कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन कीमत करीब 1लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राहीखान पिता स्व.रकीब खान उम्र 40 वर्ष ग्राम सिरसी,चौकी बसदेई,पवन पाटिल पिता स्व.मानसाय उम्र 18 वर्ष 4 माह, मोहर मनिया पति मानसाय उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जमड़ी,थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया वहीं विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
