कलेक्टर ने शिक्षा,आदिवासी और खेल विभाग की ली समीक्षा बैठक

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज शिक्षा, आदिवासी एवं खेल विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं और शिक्षा से जुड़े मुद्दों की गंभीरता से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के क्लास नोट्स का समय-समय पर निरीक्षण कराया जाए और प्रत्येक छात्र की शिक्षा पर ध्यान देकर उनके शैक्षणिक स्तर को सुधारने का प्रयास करें।बैठक में विद्यालयों में पाठ्यक्रम की पूर्णता,परीक्षाओं में विद्यार्थियों की प्रगति पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। इसके अलावा कलेक्टर ने अच्छी प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ, करियर काउंसलिंग के माध्यम से कक्षा 10वीं के बाद बच्चों को सही विषय चयन में मदद करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश भी कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया।

कलेक्टर ने शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, बच्चों को शिक्षा देने में लापरवाही, नशे जैसी गतिविधियों में शामिल होने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने पर भी जोर दिया। साथ ही अभिभावकों को भी शिक्षकों की जिम्मेदारी और बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने अभिभावकों को पालक-शिक्षक सम्मेलन के महत्व के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

खराब प्रदर्शन वाले विद्यालयों में सुधार के लिए एस.एम.सी. को सूचित करने, यू-डाइस डेटा अद्यतन करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने संचालित न होने वाले और नियमों के विरुद्ध कार्य करने वाले निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा किताब वितरण, साइकिल और गणवेश वितरण की गुणवत्ता व वितरण की स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही न्योता भोज का आयोजन करवाने के लिए भी निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण अंतर्गत उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा की।

इसके अलावा आदिवासी विभाग अंतर्गत छात्रावासों की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए कलेक्टर जयवर्धन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभाग को उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर के माध्यम से डिजिटल लर्निंग मटेरियल छात्रावासों के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, आदिवासी परब सम्मान निधि, देवगुड़ी निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इसके अलावा सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली  गयी। इसके अलावा आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत किए जा रहे गतिविधियों के प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने वन अधिकार पत्र के सम्बन्ध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खेल विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी,एसी ट्राइबल,डीएमसी शिक्षा,सहायक संचालक शिक्षा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा वं आदिवासी विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!