लो.नि. वि. के घटिया सड़क निर्माण की कलेक्टर से की गई शिकायत

सूरजपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क कार्य में लापरवाही..कैलाशपुर,पटपरियापारा,असनापारा,जूनापारा  बिशनपुर तक सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन वं घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आकाश साहू ने कलेक्टर से मुलाकात कर घटिया सड़क निर्माण को लेकर शिकायत दर्ज की है आकाश साहू ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं ठेकेदार के साठ गांठ से घटिया सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वं कार्य को अत्यंत ही निम्न स्तर का कराया गया है कार्य में जो सामग्री उपयोग की जा रही है वह भी अत्यंत घटिया स्तर की है स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब एनएसयूआई की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जिससे ज्ञात हुआ कि कर कार्य अत्यंत ही घटिया है जो प्रथम दृष्टया ही भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है जैसे कि शिकायत के तौर पर बताया गया कि उक्त कार्य में सीसी सड़क का निर्माण अत्यंत ही घटिया स्तर का है पर्याप्त कॉम्पेक्शन एवं पानी तराई नहीं होने के कारण कई जहां पर अभी से गिट्टी उखड़ रही है नाली निर्माण एवं रिटर्निंग वाल का निर्माण कार्य भी गुणवत्ता विहीन एवं प्राक्कलन के मानक अनुरूप नहीं किया गया है साथ ही सड़क निर्माण कार्य में डब्लू. एम. एम. का कार्य पेवर मशीन से नहीं बिछाया गया है और न ही डब्लू. एम. एम. मटेरियल मिक्सिंग प्लांट से मिक्स कराकर उपयोग किया गया है ड्राई मटेरियल को मैनुअली मिक्स कर उपयोग किया गया है जिससे पर्याप्त कॉम्पेक्शन के बिना बी टी वं बी सी का कार्य किया गया है बी टी एवं बी सी कार्य अत्यंत घटिया स्तर का किया गया है रोलिंग एवं कॉम्पेक्शन प्राप्त नहीं होने के कारण जगह-जगह से डामरीकरण की सतह अभी से उखड़ना प्रारंभ हो गई है कार्य को अभी तक एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुए हैं और सड़क की दुर्दशा प्रारंभ हो गई है इन सब मुद्दों को लेकर आकाश साहू ने कलेक्टर से शिकायत की है वं कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया है जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button
error: Content is protected !!