प्रशासन कटवा रहा शासकीय भूमि पर लगी फसल

सूरजपुर। शासकीय भूमि पर खेती काटने पहुंचे प्रशासन की टीम,लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि पर खेती करने का आरोप,भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर तैनात,बीते वर्ष फसल काटने आए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने किया था पथराव,भैयाथान ब्लाक के जूर इलाके का मामला,सुरक्षा के मद्देनजर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात,
