संभाग स्तरीय गणेशोत्सव फुटबाॅल प्रतियोगिता में दुग्गा रही विजेता

शशि जायसवाल/ओड़गी
सूरजपुर ओड़गी गणेशोत्सव फुटबाॅल प्रतियोगिता, ग्राम कालामांजन में आयोजन 40 वाँ वर्ष जिसमें कुल 16 टीमें भाग ली- प्रथम चरण में पराजित हुई टीम बजरंग क्लब कटगोड़ी जिला-कोरिया ब्वायज क्लब बैकुण्ठपुर जिला-कोरिया न्यू स्पोर्टस् क्लब केराझरिया जिला-कोरिया सिंह क्लब बनगंवा जिला-सूरजपुर फुटबाॅल क्लब परसोड़ी जिला-सरगुजा युथ क्लब कालामांजन जिला-सूरजपुर ए.एफ.सी. कुदरगढ़ जिला -सूरजपुर आर.एफ.सी. क्लब केनापारा जिला- कोरिया रही। क्वार्टर फाईनल में पराजित टीमें वीर शिवाजी क्लब बीरपुर जिला-सुरजपुर न्यू स्पोर्टस् क्लब हीराडबरी सूरजपुर एन.एस.सी. कसकेला सूरजपुर यंग स्पोर्टस क्लब सूरजपुर जिला-सूरजपुर तथा विशेष संतावना पुरस्कार व संतावना पुरस्कार हेतु मैंच खेला गया साथ ही प्रथम सेमी फाईनल मैंच व दूसरा सेमी फाईनल मैंच हुआ। साथ ही आयोजन समिति की ओर से विशाल भण्डारा दिया गया, फाईनल के दिन तीसरे वं चैाथे स्थान हेतु मैंच हुआ तत्पश्चात् अतिथियों का आगमन हुआ साजन कर्मा दल कालामांजन व ग्राम पंचायत-गिरजापुर के कर्मा दल संयुक्त रूप से अतिथियों का अगुवाई की आगे-आगे कर्मा दल पीछे अतिथिगण मुख्य गेट से स्टेडियम में प्रवेश फीफा धुन के साथ रेफरी सह खिलाड़ियों का मैदान में प्रवेश होता है साथ ही अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियो से परिचय किया जाता है परिचय पश्चात् राष्ट्रगान का धुन बजाया गया जिसके बाद फाईनल मुकाबला प्रारंभ होता है । मैंच के बीच में स्टेडियम ग्राउंड में अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया । मैंच के हाफ टाईम में पूर्व दिवंगत खिलाड़ियों को 02 मीनट मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । फाईनल मैंच समाप्त होने के उपरांत 100 शीटर आर.एम.एस. कन्या छात्रावस व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास ओड़गी की बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुती देकर सबका ध्यान अपने ओर खीच लिये। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ व मालार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन समिति सरंक्षक बेन बहादुर सिंह द्वारा दिया गया सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता सन् 1985 में प्रारंभ की गई थी तब यह मैदान खेलने लायक नहीं हुआ करता था परन्तु उत्साह व लगन से धीरे-धीरे मैदान खेलने लायक बनाया गया तब से आज 40 वर्षाे का सफर पूरा हुआ। 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष श्लोगन दिया गया 40 साल बेमिसाल फुटबाॅल-फुटबाॅल । परंपरा अनुसार प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व खिलाड़ियो का सम्मान समिति द्वारा किया जाता है जिसमें इस वर्ष भी इलिसियुस बाखला,रामाधार सोनी,जोसेफ मिंज, वृद्धिचंद्र एक्का व बेन बहादुर सिंह जी को अंगवस्त्र तथा मेमोन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें संजय कुमार यादव, रामगुलाब सिंह, डाॅ.बलराम सोनी, भुवनभास्कर प्रताप सिंह, श्रीमती गौरी सिंह जनपद सदस्य,श्रीमति गायत्री सिहं अध्यक्ष नगर पंचायत पटना, साथ ही जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल सिंह मरापो जी के द्वारा स्टेडियम में सौर ऊर्जा चलित लाईट व स्टेज सह शेड निर्माण कार्य कराने की घोषणा की गई अंत में फाईनल मैंच के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वं कैबिनेंट मंत्री पति ठाकुर प्रसाद राजवाड़े जी के द्वारा स्टेडियम के चारो तरफ दर्शको के बैठने हेतु सीढ़िया बनाये जाने की घोषणा किया गया मुख्य अतिथि व मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े के द्वारा खेल व पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया।अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् समिति द्वारा पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें विशेष संतावना पुरस्कार राशि 7500 नगद यंग स्पोर्टस् क्लब सूरजपुर व न्यू स्पोर्टस् क्लब हीराडबरी को भी 7500 नगद राशि व कप प्रदान किया गया । संतावना पुरस्कार राशि 10000 हजार वं कप एन.एस.सी. कसकेला तथा बीर शिवाजी क्लब बीरपुर को नगद राशि 10000 हजार व कप दिया गया। चंतुर्थ स्थान प्राप्त ए.एफ.सी.धौरपुर जिला सरगुजा को नगद राशि 20000 हजार वं शील्ड दिया गया। तृतीय स्थान प्राप्त जय हिंद क्लब बरपारा को नगद राशि 30000 हजार व शील्ड दिया गया। द्वितीय स्थान उप विजेता टीम प्रगति 11 लक्ष्मीपुर को 40000 हजार नगद राशि के साथ शील्ड व मैडल दिया गया। विजेता टीम न्यू स्पोर्टस् क्लब दुग्गा को प्रथम ईनाम राशि 51000 हजार नगद व शील्ड मैडल प्रदान किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े के द्वारा दोनो कर्मा दल को 1100,1100 सौ नगद राशि प्रदान की गई साथ ही कन्या छात्रावास बालिकाओं को भी 1100, 1100 सौ नगद व समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा मंच का सफल संचालन आयोजन समिति के सचिव सुरेश कुमार यादव द्वारा किया गया।जिसमें विशेष रूप से अतिथिगण आशिष प्रताप सिंह, चदंकला सिहं,मोहन राम राजवाड़े, धर्मराज सिंह पावले,शिव बालक यादव, शिव कुमार राजवाड़े,शंकर सिंह नेताम खेल प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ,सुनील कुमार साहू,लालसाय राजवाड़े, अचलधारी सिंह,शुभम सिंह, विकेश्वर सिंह,लाल चंद्र शर्मा ,विभीषण यादव, अर्जुन सिंह नेताम सरपंच, गहिराज सिंह सरपंच, प्रदीप सिंह, शोभन सिंह, बबलू सिंह, प्रशांत सिंह,विनोद सिहं,मणिराज सिहं,मनीलाल,आलम सिहं,मो. साकीर अंसारी व मंच पर विराजमान अतिथिगण खेल प्रेमी खिलाड़िगण ग्रामवासी,अधिकारी कर्मचारी व मिडिया कर्मी उपस्थित थे।
