हेवी ब्लास्टिंग से दरक रहे ग्रामीणों के घर

सूरजपुर। भैयाथान के ग्राम पंचायत खाड़ापारा-दनौली में स्थापित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा खुली खदान में की जाने वाली ब्लास्टिंग से कई लोगों के कच्चे घरों में दरारेंआ रही हैं। कई सरकारी भवनों की दीवारें और छतें दरक रही हैं। ग्रामीणों काआरोप है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग में निर्धारित मापदंड से ज्यादा बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों के घरदरक जा रहे हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत बसकर के डालाबहरा निवासी पप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खुली खदान में रोजाना हैवी ब्लास्टिंग हो रही है। ब्लास्टिंग के कारण उनके घर की दीवार दरक कर बिजली के खंभे के सहारे अटक गई है। वहीं ब्लास्टिंग के कारण लोगों को उनके घर के गिरने का भय सदा सता रहा है। वहीं कुसमुसी के सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया किउनके गांव का मां दुर्गा प्राथमिक माध्यमिक बाल विद्या मंदिर स्कूल भवन खदान में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण जर्जर हो जा रहा है।मेरे विरोधियों द्वारा किया गया है दुष्प्रचार -अखिलेश प्रताप सिंह जिपं सदस्य ने कहा कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड अखिलेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड नहीं है। खदान को लेकर मेरे विरोधियों द्वारा सदैव से ही आमजन मानस को भ्रमित किया जाता रहा है कि ये मेरी खदान है। विरोधियों द्वारा तो यहां तक दुष्प्रचार किया जाता

है कि अगर मैनें अपनी जमीन नहीं दी होती तो खदान नहीं खुलती। जबकि कोई भी खदान केन्द्र शासन की मंशा से खोली जाती है। आमजन अगर मेरे समक्ष कोई शिकायत प्रस्तुत करते हैं तो मैं क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रकाश इंडस्ट्रीज प्रबंधन के समक्ष ग्रामीणों की समस्या को रखते हुए उनके निराकरण की मांग करूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!