सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

सूरजपुर। थाना रामानुजनगर क्षेत्र के पास्ता बरपारा निवासी सुशील कुमार सिंह 28 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जानकारी के अनुसार,4 अक्टूबर की सुबह सुशील अपने साथी सूरज प्रजापति के साथ मोटरसाइकिल से सूरजपुर काम पर आ रहा था। ऑडि टावर के पास उनकी बाइक की भिड़ंत एक बुलेट से हो गई। गंभीर रूप से घायल सुशील को जिला अस्पताल सूरजपुर लाया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूरज प्रजापति का पैर टूट गया है, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में जारी है।