आईजी ने साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरूवात

सूरजपुर। आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने जिला सूरजपुर से साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम की शुरूवात शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को किया है जिसमें साइबर फ्राड के जाल में फंसने वाले पीड़ितों को अपने अनुभव साझा करने का मंच मिला है ताकि दूसरे लोग इससे प्रेरणा लेकर इन गलतियों से बच सके। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा से संबंधित कव्वाली वं ज्ञानवर्धक शॉट विडियों को देखकर स्कूल व कालेजों के छात्रों की तालियां की गढ़गढ़ाहट गूंज उठी। साइबर फ्राड के जाल में फंसने और सूझबूझ से धोखाधड़ी के चपेट में आने से बचने वाले 4 छात्रों व नागरिक ने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि ठगी होने के बावजूद हिम्मत न हारते हुए पुलिस की मदद ली और धोखेबाज के द्वारा ठगी की गई रकम वापिस हासिल किया। आईजी सरगुजा रेंज ने मौजूद छात्रों व नागरिकों को साइबर सुरक्षा के नियमों को अपनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने अपील किया कि साइबर फ्राड के पीड़ित सामने आए और समाज में इसे बताकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।इस अवसर पर आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने छात्रों को कहा कि आधुनिक समय में साइबर फ्रॉड बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है। अनपढ़ लोगों के साथ ही पढ़े-लिखे लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। आज मोबाईल तो स्मार्ट है किन्तु लोग खुद स्मार्ट और सतर्क रहने का परिचय नहीं दे रहे है,मोबाईल से ज्यादा स्मार्ट बनकर साइबर हमलों को नाकाम करें और दूसरों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। साइबर अपराधी लोगों के जमा पूंजी लूटने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। साइबर अपराध को लेकर सूरजपुर पुलिस लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है जिसके सार्थक परिणाम भी देखने को मिले है फिर भी लोग साइबर ठगों के झांसे में आ जाते है। साइबर अपराध रोकने के लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर किसी प्रकार के लिंक, एपीके फाईल या फोन पर आए मैसेज और ओटीपी को शेयर ना करें।आईजी सरगुजा ने कहा कि साइबर अपराध से खुद को बचाने के लिए सक्रिय उपायों अपनाते हुए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है,विश्वसनीय ऐप,सॉफ्टवेयर का उपयोग करें,संदिग्ध लिंक से बचे और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज करें,सुरक्षित ऑनलाइन आदते अपनाए। बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें और इस बात का ख्याल रखे कि अगर आप साइबर फ्राड के जाल में फंस जाते है तो तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत जरूर दर्ज कराए और स्थानीय पुलिस से भी सम्पर्क करें। सुरक्षा के प्रति सक्रिय और स्मार्ट रहकर साइबर जोखिमों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।कलेक्टर एस. जयवर्धन ने छात्रों को कहा कि आप साइबर ठगी कैसे हो रही है इससे बचने के लिए क्या करना है इससे आप भलीभाती अवगत है, इस जानकारी को अपने रिश्तेदार, गांव मोहल्ले के लोगों को जरूर बताए ताकि साइबर फ्राड से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि 2 चीजें आसानी से नहीं मिलती वो है बिना पढ़ाई के रिजल्ट और बिना मेहनत के पैसा, यदि आ भी जाए तो ज्यादा नहीं टिकती। इसलिए किसी भी लालच में न आए, लॉटरी लगने के नाम पर आपको कोई पैसा देने की बात कहे तो एलर्ट हो जाए क्योंकि वह साइबर फ्राड ही होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सुरक्षित रहने और लेनदेन करने के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें, पॉप-अप और धोखाधड़ी वाले ईमेल से सावधान रहे, पहचान संबंधी खतरों से अपनी सुरक्षा करें, अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें, अपने ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने की इच्छा से बचे,एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर ठग नौकरी के नाम पर, अंजान लिंक या मैसेज भेजकर, आवाज बदलकर कॉल करके, झूठे केस में फंसाने समेत तमाम झांसे देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। सीधे-साधे लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं और लाखों रुपये चंद सेकेंड में गंवा देते हैं। साइबर अपराधी कॉल कर मीठी-मीठी बातों में बहला फुसलाकर ठगी को अंजाम दे रहे है। जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए सूरजपुर जिला पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पेज पर अलग-अलग तरीकों से साइबर अपराध के नए ट्रेंड का विडियों और इससे कैसे बचे इसकी जानकारी शॉट विडियों के माध्यम से लगातार शेयर किया जा रहा है ताकि जनता अधिक जागरूक हो और साइबर ठगी के मामले रुकें। इनटनेट पर मौजूद हर चीज पर भरोसा न करें, यदि आप साइबर फ्राड के जाल में फंस जाए तो क्या करें इसके बारे में विस्तार से बताया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने भी साइबर सुरक्षा से जुड़े कई विषयों पर मजबूती से बताया और साइबर सुरक्षा के नियमों को अपनाने की अपील किया। मंच का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया।

इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी,थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी वं साधुराम विद्यामंदिर के शिक्षक, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राएं सहित नागरिकगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!