विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण, की जागरूकता

सूरजपुर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सूरजपुर ने जिले के विभिन्न स्थानों पर व्यापक जागरूकता शिविर आयोजित किए। यह पहल माननीय श्रीमती विनीता वार्नर अध्यक्ष प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन और माननीय कु. पायल टोपनो सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर के निर्देशन में संपन्न हुई।नशा मुक्ति केंद्र में विशेष जागरूकता जागरूकता अभियान की इसी कड़ी में, सबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, सूरजपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पैरालीगल वालेंटियर (PLV) सत्य नारायण ने नशा और मानसिक स्वास्थ्य के गंभीर संबंध पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों जैसे शराब, गांजा,तंबाकू, ओपिओइड्स का उपयोग सीधे तौर पर मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है।लंबे समय तक नशा करने से कई गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं।शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही मानसिक स्वास्थ्य की भी आवश्यकता है।अक्सर लोग मानसिक तनाव के कारण या मजे के लिए मादक पदार्थों का उपयोग शुरू करते हैं और अनजाने में इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं।उन्होंने मानसिक तनाव और मानसिक विकारों से बचने के कई उपाय बताए और नालसा (NALSA) की नवीन योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी।विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम जिले के कई शैक्षणिक संस्थानों में भी जागरूकता शिविर लगाए गए, जहाँ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के उद्देश्य और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।जिन विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित किए गए, वे हैं।शासकीय स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरता ओढ़गी भंडारपारा
प्राथमिक शाला केशवनगर ग्राम नेवरा प्राथमिक शाला मशीरा माध्यमिक शाला धुरिया मोरल पब्लिक स्कूल तालेगांव माध्यमिक शाला घाट पेंडारी माध्यमिक शाला कंदरई इन स्थानों पर, पैरालीगल वालेंटियर (PLVs) जैसे श्री बृजवासी सिंह,चिरंजीव लाल रजवाड़े, रोहित रजवाड़े, नितेश साहू,अमन आकाश केरकेट्टा,कृष्णकांत कुशवाहा, पेयम सिंह, राजिया खाना, प्रियंका यादव एवं कुमारी कांति सिंह ने सक्रिय भागीदारी की।PLVs ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया, साथ ही नालसा की योजनाओं और विधिक सहायता हेतु संचालित टोल फ्री नंबर 15100 की सेवाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।यह जागरूकता अभियान दर्शाता है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सूरजपुर कानूनी सहायता के साथ-साथ सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!