हाथी ने किया बाईक सवार युवकों पर हमला,मौके पर हुई मौत

हाथियों ने कुचला,दो लोगों ने भागकर बचाई जान

सूरजपुर वनमंडल में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं ग्रामीणों की लापरवाही भी उनके जान पर भारी पड़ रही है जिले के मोहनपुर जंगल में बीती रात को हाथियों की मौजूदगी की सूचना व लोगों द्वारा रोके जाने के बाद भी एक मोटरसायकल पर सवार तीन युवक जंगल के रास्ते जा रहे थे जिसपर हाथियों से सामना होने पर हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया जबकि दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर वन मंडल के हरिपुर-चंद्रपुर मार्ग पर स्थित मोहनपुर जंगल में करीब 25 हाथियों का दल डटा हुआ है हाथियों द्वारा क्षेत्र में लगातार घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है बीती रात भी हाथियों का दल जंगल में था इसी दौरान चंद्रपुर निवासी 39 वर्षीय राम साय आ० शोभरन साय अपने दो साथियों के साथ हरिपुर से चंद्रपुर जाने के लिए उक्त मार्ग से बाईक से निकला जिसपर मार्ग पर खड़े ग्रामीणों ने उसे जंगल में हाथियों के होने की जानकारी दी और जंगल में जाने से रोका भी परन्तु लापरवाही बरतते हुए रामसाय व उसके साथियों ने चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया और जंगल के रास्ते चले गए। रास्ते में बाईक सवारों का सामना हाथियों के दल से हो गया जिसपर तीनों वहां से भागने लगे परन्तु रामसाय हाथियों से बच के भागने में असफल रहा जिसपर हाथियों ने उसे पटक कर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके दो अन्य साथी जान बचाकर भागने में सफ्ल रहे। उन्होंने ही वापस गांव आकर घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी जिसके बाद मामले कीजानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और फिर जंगल में जाकर शव को बरामद किया। वनविभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये प्रदान किया गया।इस घटना के बाद भले ही ग्रामीण की लापरवाही से उसकी जान गई है पर लोगों की नाराजगी वन विभाग पर बनी हुई है।क्षेत्र में हाथियों की लगातार मौजूदगी के बाद भी वन विभाग द्वारा हाथियों को अन्यंत्र नहीं भगाने को लेकर ग्रामीण नाराज हैं हाथियों द्वारा आए दिन ग्रामीणों की फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाने से लोग भयभीत हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!