गैस पाइप लाइन के लिए वार्डो में खोदे जा रहे गड्डो से लोग नाराज

सूरजपुर। नगर के तमाम वाडों में इन न दिनों दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा जिससे जगह जगह गड्ढे खोदे जा रहे है और इन गड्डो के कारण जहाँ पानी पाइप लाइन टूट रहा है तो वहीं सड़क भी प्रभावित हो रही है। इसे लेकर नपा के जनप्रतिनिधि भारी नाराज है।नाराजगी का आलम यह है कांग्रेस की एक महिला पार्षद ने तो आज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। नपा प्रतिनिधियों का आरोप है कि बगैर अनुमति व नपा को विश्वास में लिए बगैर जगह जगह खोदे जा रहे गड्डो से भारी परेशानी हो रही है। भारत पेट्रोलियम द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इससे नपा के प्रतिनिधि बेहद नाराज है। कांग्रेस की महिला कांग्रेस की महिला पार्षद ने खोला मोर्चा,थाने में शिकायत पार्षद मंजुलता गोयल ने आज थाने में एक लिखित शिकायत देकर काम पर रोक लगाने की मांग की है। श्रीमती गोयल ने पत्र में कहा है कि वे वार्ड क्र०-१२ अग्रसेन वार्ड की बतौर पार्षद प्रतिनिधित्व करती हूं। नगर पालिका में जल कार्य विभाग की सभापति हूं। वार्ड में गैस पाईप लाईन विछाने के नाम पर नगर पालिका से आंशिक अनुमति लेकर मनमानी तरीके से बिना अनुमति वाली सड़कों को तोडकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मेरे वार्ड क्र-१२ में शयाम मंदिर से पर्वती घाट तक की अनुमति ली गई, लेकिन सम्बंधित कंपनी के अंडर में काम कर रही एजेंसी द्वारा वगैर अनुमति मोहल्ले में दर पाईपलाईन विछा दिया गया है। जिसमें नियमानुसार क्रांकीट व डामरीकरण नहीं किए जाने से सडक पूरी तरह से क्षतिग्रत व जानलेवा हो गई है।जगह-जगह पानी पाईप लाईन क्षतिग्रर्त कर देने से आए दिने पानी सप्लाई कार्य बाधित हो रही है। उन्होंने सम्बन्धितों के खिलाफ कार्रवाई

मांग करते रोक लगाने को कहा है। बताया जाता है कि इस गैस पाइप लाइन विस्तार व मनमाने तरीके से खोदे जा रहे गड्डो को लेकर सोशल मीडिया में भी तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमे नपा के प्रतिनिधियों पर सवाल खड़े किए जा रहे है।

खबर है कि नपा से इसके लिए बकायदे अनुमति ली गई है पर अध्यक्ष से लेकर जिम्मेदार पार्षद इससे अभिज्ञयता जाहिर कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!