कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण, दिए सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता रजवाड़े, उपाध्यक्ष तथा पार्षदगण के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 3 वं 4 का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर जयवर्धन ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित एसएलआरएम एसएलआरएम सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ दीपक एक्का को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से कराने वं नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।