विभिन्न आयोजनों के साथ मना वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

सूरजपुर। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशन वं उप वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 02 से 08 अक्टूबर तक वनमण्डल सूरजपुर के समस्त परिक्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 08 अक्टूबर को शिवपार्क में सूरजपुर नगर अंतर्गत स्थित विद्यालयों शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शासकीय कन्या उच्च माध्यनिक शाला,कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक वं माध्यमिक शाला नवापारा, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक वं माध्यमिक शाला सूरजपुर आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय नवापारा सूरजपुर,सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर एवं ग्लोबल पब्लिक सूरजपुर के छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को वनमण्डलाधिकारी वं उपवनमण्डलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर व प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी उमेश कुमार वस्त्रकार,श्रीमति दीप्ति वर्मा तकनीकी सहायक, परिसर रक्षक महेन्द्र प्रसाद, परिसर रक्षक सुखदेव पैकरा,परिसर रक्षक अजय राजवाड़े वं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।