शराब पीकर वाहन चलाने वाले से 55 लाख का चालान
यातायात नियमों का पालन कर पुलिस की अपील,कहा दुर्घटना से देर भली।

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने 520 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा है। पुलिस की जागरूकता अभियान, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस ने ड्रंक वं ड्राइव के खिलाफ स्पेशल ड्राईव चलाया। पिछले 2 माह अगस्त वं सितम्बर 2025 के दौरान थाना-चौकी वं यातायात की टीमों ने कई स्थानों पर प्रभावी चेकिंग प्वाईंट लगाकर करीब 15 हजार से अधिक वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। जांच में नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले 520 चालकों को पकड़ा गया और उनका डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर माननीय न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया गया जहां से 55 लाख रूपये का चालान हुआ है।पुलिस इन चालकों के ड्राईविंग लायसेंस को निलंबित करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भी भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई। मंगलवार को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने बिना परमिट के बस चालन पर एक बस के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की धारा 66/192 के तहत कार्यवाही कर इस्तगाशा न्यायालय में पेश किया है। सूरजपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करें,शराब का सेवन कर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें,अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले।
दोपहिया में तीन सवारी न चले,बिना हेलमेट बाईक न चलाए,बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व चेकिंग अभियान में जिले के सभी थाना-चौकी व यातायात पुलिस मजबूती के साथ लगी हुई है।