मवेशी चोरी व क्रूरतापूर्वक परिवहन पर प्रेमनगर पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। ग्राम रघुनाथपुर थाना प्रेमनगर निवासी ननकू राम बरगाह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2025 को 2 भैंसा वं 1 भैस पडिया वं लखन श्याम का 1भैस को चरने के लिए छोड़ा था जो वापस नहीं आया है। रिपोर्ट पर गुम मवेशी कायम कर पतासाजी की गई वं नहीं मिलने पर नियमानुसार घटना स्थल वं समय एक ही होने से अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना की गई। मामले की सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस की विवेचना के दौरान थाना चंदौरा से सूचना प्राप्त हुई कि वहां पंजीबद्ध अपराध 48/25 धारा कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) व बीएनएस की धारा 111, 325, 349 में 17 भैंस-भैंसा जप्त कर कान्हा गौशाला जमदेई में सुरक्षार्थ रखा गया है। सूचना मिलने पर प्रार्थी वं गवाहों से पहचान कराया गया जो प्रार्थी ननकू राम बरगाह के चोरी हुई अपने 2 भैंसा वं 1 भैंस वं लखन श्याम के 1 भैंस को पहचान कर अपना-अपना मवेश होना बताए। विवेचना दौरान पूर्व में मवेशी तस्करी में गिरफ्तार हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू वं एजाजुल अंसारी दोनों निवासी ग्राम मलगा,थाना भटगांव को पकडा गया।आरोपी गुड्डू उर्फ सइद मुबारक ने पूछताछ पर बताया कि एजाजुल अंसारी वं 1 अन्य साथी के साथ घुम-घुमकर भैंस-भैंसा को चोरी करते वं खरीदते थे तथा दिनांक 08.07.2025 को शाम के समय तीन पिकअप में भैंस-भैंसा को प्रत्येक पिकअप वाहन में 6-6 नग कुल 18 नग मवेशी भरकर झारखण्ड ले जाने के दौरान थाना चंदौरा पुलिस द्वारा पकड़ना वं 1 अन्य व्यक्ति द्वारा कार से उतरकर वं पिकअप वाहन चालकों द्वारा गाड़ी छोड़कर भाग जाना बताए जिसमें से 2 भैंस व 2 भैंसा को प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी करना व भैंस-भैंसा को पिकअप में लोड कर झारखण्ड ले जाना बताया जो मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 वं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) जोड़ते हुए आरोपी सइद मुबारक उर्फ गुड्डू पिता स्व. जाकीर हुसैन उम्र 36 वर्ष, एजाजुल अंसारी पिता हलीम उर्फ हकीम अंसारी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी,एएसआई रंजीत सोनवानी,प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा,आरक्षक दीपक यादव,सत्यम सिंह वं महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।