दशहरा मेला में रावण दहन व शोभायात्रा रहेगा आकर्षण

सूरजपुर सेवा समिति की तैयारियां हुई पूर्ण

सूरजपुर जिला मुख्यालय में अग्रसेन स्टेडियम में भव्य दशहरा मेला में विशाल रावण दहन व भगवान श्री राम की शोभायात्रा इस वर्ष का मुख्य आकर्षण होगा। सूरजपुर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव की तैयारियां समिति ने पूर्ण कर ली है। इस वर्ष 55 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा और नवरात्रि के उपरांत दशहरा महोत्सव को लेकर विशेष व्यवस्था और व्यापक इंतेजाम के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच आज आठ बजे रावण दहन, भव्य आतिशबाजी,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। विजयादशमी के उत्सव पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सूरजपुर सेवा समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल,विधायक भूलन सिंह मरावी,शकुंतला सिंह पोर्ते, नपा अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, कलेक्टर एस जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, सीईओ जिपं विजेन्द्र सिंह पाटले वं वनमंडलाधिकारी पकंज कमल के आतिथ्य में दशहरा महोत्सव का आयोजन संपन्न होगा। मंचीय कार्यक्रम के पूर्व सायं चार बजे भैयाथान रोड स्थित अग्रसेन भवन से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो नगर के सभी मार्गों का भ्रमण करते हुए अग्रसेन स्टेडियम पहुंचेगी। जहां राम-रावण संवाद, भगवान श्री राम की पूजा-अर्चना,धमाकेदार आतिशबाजी के उपरांत रावण,कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले का दहन राजा रामचन्द्र जी के द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर सूरजपुर सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग,वन विभाग,नगर पालिका परिषद,जिला पुलिस,सीएसपीडीसीएल सहित दमकल व अन्य विभाग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!