गमछा से गला घोट कर कर दी हत्या,

जांच में जुटी पुलिस

कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या…

सूरजपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के पसला गांव से एक दर्दनाक घटना निकलकर सामने आई है जहां एक कलयुगी पुत्र ने पिता की गमछा से गला घोट कर हत्या कर दी है,बताया जा रहा है कि ग्राम पसला में मृतक दसरू सिंह बेटा राम सिंह व अपने नातिन के साथ रहता था,हत्यारा बेटा अपने पिता की शराब पीकर रोजाना गाली गलौज करने से परेशान रहता था आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था,लेकिन शनिवार की रात ने अचानक दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुत्र राम सिंह ने गमछा से गला घोटकर अपने ही पिता दसरू सिंह की हत्या कर दी, जिसकी सूचना सुबह आसपास के लोगों ने थाने में दी,जिस पर तत्काल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Back to top button
error: Content is protected !!