फिल्टर प्लांट में वेल्डिंग मशीन फटने से जला वेल्डर, गम्भीर

सूरजपुर। नगर पालिका के फिल्टर प्लांट में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा उस वक्त हुआ, जब वेल्डिंग के दौरान एक मशीन अचानक फट गई। इस भयावह घटना में बिश्रामपुर कू एक वेल्डर बुरी तरह झुलस गया, जिसके शरीर का तकरीबन 70 प्रतिशत हिस्सा आग की चपेट में आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठीं,और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। घायल वेल्डर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत मिशन हॉस्पिटल, अम्बिकापुर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कारण अबतक सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है। बहरहाल यह हादसा न केवल एक त्रासदी है, बल्कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का भी जीता-जागता सबूत है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसी लापरवाही जानलेवा हादसों को जन्म देती रहेगी…? फिलहाल,सभी की निगाहें जांच के नतीजों और घायल वेल्डर की सेहत पर टिकी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!