विवेकानंद को याद कर महाविद्यालय में मनाया गया रासेयो दिवस

शशि जायसवाल
सूरजपुर जिले के महाविद्यालय ओड़गी में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर स्वयंसेवको ने युग पुरुष स्वामी विवेकानंद और महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया स्थापना दिवस मनाने और राष्ट्रीय सेवा योजना के मुलभुत उद्देश्य युवाओं व समाज को राष्ट्र निर्माण से जोड़े इस हेतु स्वयंसेवको के अनेक कर्तव्य और दायित्व निर्धारित है की वह समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यावरण संरक्षण और समय समय पर आने वाली आपदा से कैसे अपने आपको व समाज की सुरक्षा करें महाविद्यालय से एक स्वयंसेवक बाली राजवाड़े ने राज्य स्तर पर माननीय मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी की मुख्य अतिथि में रायपुर स्व दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित रासयो स्थापना दिवस समारोह में सहभागिता की महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजन के दौरान सभी स्वयंसेवकको को रासयो की डायरी और बैच का वितरण सहायक प्राध्यापक दिनेश और राहुल साव ने प्रदान किया गया स्वयंसेवको ने सुन्दर रंगोली महाविद्यालय प्रांगण में बनाई और उक्त कार्यक्रम में महात्मा गाँधी और विवेकानंद के आदर्श कथनो और नारों को उच्चारित किया गया कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य रंजीत सातपुते और दिनेश कुमार के निर्देशन और डॉ राहुल डॉ अनिल और डॉ भौमिक के सहयोग से हुआ