बाढ़ व पुल टूटने की आपदा को लेकर देवीपुर जलाशय एवं छठ घाट में किया गया मॉक ड्रिल

सूरजपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार,नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व वं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर वं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आज ग्राम देवीपुर स्थित देवीपुर जलाशय वं छठ घाट, नगरपालिका सूरजपुर में बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल डवबा का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मॉक ड्रिल का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य वं जिला स्तर पर बाढ़ बचाव,राष्ट्रीय राजमार्ग का पुल टूटने वं आवागमन बाधित होने जैसी परिस्थितियों में प्रशिक्षण प्रदान करना था।छठ घाट नगर पालिका सूरजपुर में मॉक ड्रिल का नेतृत्व नोडल अधिकारी श्रीमती शिवानी जायसवाल,अनुविभागीय अधिकारी रा. सूरजपुर ने किया। यहां काल्पनिक परिस्थिति के तहत पुल टूटने वं यातायात बाधित होने की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन, यातायात नियंत्रण, घायलों का परिवहन वं नाव संचालन जैसी गतिविधियां कराई गईं। मॉक ड्रिल में टूटे हुए पुल की विपरीत दिशा में फंसे हुए नागरिकों को पुल की दूसरी तरफ सफलतापूर्वक लाया गया।वहीं देवीपुर तालाब में नोडल अधिकारी अजय मोडियम,अनुविभागीय अधिकारी रा.रामानुजनगर के नेतृत्व में अतिवृष्टि बाढ़ की स्थिति का अभ्यास किया गया। इसमें गांव खाली कराने, नाव संचालन,यातायात व्यवस्था, घायलों के सुरक्षित परिवहन,पेड़ में फंसे व्यक्ति को बचाने,सर्पदंश पीड़ितों का उपचार एवं मृतकों को सुरक्षित स्थान तक ले जाने जैसी गतिविधियां शामिल रहीं। इस अभ्यास में बटालियन,एनएसएस वं डी.डी.आर.एफ. सूरजपुर की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।मॉक ड्रिल के सफल संचालन हेतु स्टेजिंग एरिया,इंसिडेंट कमांड पोस्ट बाढ़ नियंत्रण सूचना कक्ष,गुमशुदगी केंद्र,पुलिस सहायता केंद्र, हेलीपैड,राहत शिविर भोजन, चिकित्सा,शुद्ध पेयजल,स्वच्छता,शौचालय, सुरक्षा,एम्बुलेंस वं रिस्पॉन्डर कैम्प एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड,लाइफ गार्ड, पुलिस, मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा,डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल में पर्यवेक्षक के रूप में डीएसपी सूरजपुर एस.एस. पैकरा वं अभिषेक पैकरा नियुक्त रहे। इस आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल में अन्य जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी वं अन्य लोगों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।