निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण 27 से 30 तक

सूरजपुर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रदेश में निर्वाचक नामावलियों का गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर किया जाना है। इसी क्रम में आयोग ने सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट बीएलए का Training cum Orientation Program विधानसभा स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। यह प्रशिक्षण 27 से 30 सितम्बर 2025 के बीच विभिन्न बैचों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।बूथ लेवल एजेंटों को प्रशिक्षण प्रदाय करने की तैयारी के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डीएलएमटी वं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एएलएमटी का संयुक्त प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 25 सितम्बर 2025, प्रातः 11ः00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में होगा।