मोहली ग्राम में यूनिसेफ और एग्रिकोन फाउंडेशन द्वारा किया गया पंचायत चलो कार्यक्रम

सूरजपुर। ग्राम पंचायत मोहली में जिला कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशों से महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ यूनिसेफ एवम एग्रिकोन फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत चलो अभियान कार्यक्रम ग्राम पंचायत मोहली ग्राम पंचायत,ब्लॉक भैयाथान, जिला सूरजपुर में किया गया। घर घर जाकर ग्राम वासियों से मिलकर पंचायत चलो अभियान के लिए बैठक में आने कहा गया।इस आभियान में किशोर किशोरियों को किशोर सशक्तिकरण हेतु जागरूकता संबंधित जानकारी,जिसमें युवा वर्ग, किशोर वर्ग को युनिसेफ द्वारा संचालित युवोदय सुरजपुर कार्यक्रम के बारे में बताया गया।साथ ही बाल विवाह,बाल संरक्षण,घरेलू हिंसा,लिंग आधारित हिंसा बालिकाओ से छेड़छाड़,भेदभाव आदि,पॉक्सो एक्ट, बलात्कार,शोषण,नशामुक्ति अभियान आदि अधिनियमों के साथ जानकारी दी गई।इस आयोजन का सफ़ल संचालन हेतू ज़िला प्रशासन विभाग,महिला वं बाल विकास विभाग,यूनिसेफ और एग्रिकोन फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसने सरपंच रामप्रसाद, उपसरपंच के सफल निर्देशन के साथ, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, माध्यमिक विद्यालय के 6 वीं से 8 वीं कक्षा के विद्यार्थी एवम शिक्षक शिक्षिकाए और ग्राम वासी की उपस्थिति में यूनिसेफ से सूरजपुर ज़िला समन्वयक हितेश निर्मलकर, भैय्या थान ब्लॉक समन्वयक अक्सेन गुर्जर,ओडगी ब्लॉक से धनराज जगते,रेवती रमण कॉलेज से कुमारी खुशबू प्रजापति, सुखमनिया सिंग साथ में थी ।जीपीडीपी प्लान में निम्न विषयों पर चर्चा कर अगले ग्राम पंचायत में इस योजना को सम्मिलित करने के सुझाव दिया गया हैं। जीपीडीपी में बाल विवाह पर जागरूकता अभियान । रैली निकाल कर जागरूक करने की बात कही गई। जीपीडीपी ग्राम युवोदय हेतु स्वयंसेवक का निर्माण के संबंध में चर्चा। वीएलसी क्लब हेतु जानकारी दी गई और उनके लिए ग्राम पंचायत की तरफ से बैठने का एक स्थान दिया जाए। किशोर वर्ग हेतु पढ़ाई का कोना,रूप नही गुण, जैसे विषयों पर चर्चा किया गया। वॉलिंटियर्स का डाटा लिया गया। सकारात्मक एवम् जोश पूर्ण प्रतिक्रिया सभी के द्वारा दिया गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!