बोलेरो वाहन ने बाइक सवार कुचला,पिता वं पुत्र की मौत

सूरजपुर। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों के बीच हुआ विवाद खूनी रूप ले लिया। गुस्साए रिश्तेदारों ने बोलेरो गाड़ी से पिता-पुत्र को कुचल दिया,जिससे दोनों की मौत हो गई। इस हमले में एक नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। उक्ताशय पर प्रारंभिक रूप से सामने आई जानकारी अनुसार त्रिवेणी रवि और उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी के खेत -पास हैं, जहां दोनों ने मूंगफली बोई थी। सोमवार शाम त्रिवेणी का बेटा करण खेत में मूंगफली खा रहा था। नर्मदा और उनके बेटों ने करण पर उनके खेत से मूंगफली उखाड़ने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए त्रिवेणी और उनके बड़े बेटे राजा के साथ भी मारपीट हुई। मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हुआ। नर्मदा के बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी और उनके बेटों को बोलेरो से कुचलने की धमकी दी। रात करीब 11 बजे नकना चौक के पास ओमप्रकाश और साथियों ने त्रिवेणी और राजा बाबू पर बोलेरो चढ़ा दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करण गंभीर रूप से घायल है। घायलों को सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां त्रिवेणी और राजा को मृत घोषित कर दिया गया। करण का इलाज चल रहा है।

आरोपी घटना के बाद फरार हैं।रामानुजनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में सनसनी मचा दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!