जंगली हाथी का बच्चा कुआं में गिरने से हड़कंप मचा…

सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र के ग्राम सरगा में एक जंगली हाथी का बच्चा कुआं में गिरने से हड़कंप मचा…वन विभाग हाथी के बच्चे को बचाने के लिए जूटा….गांव के पास ही जंगली हाथियों का दल सक्रिय हैं….वनविभाग हाथी के बच्चे को बचाने के लिए पुरी ताकत झोंक दी है लेकिन हाथी का बच्चा अभी भी कुआं में फंसा हुआ है….घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया….घटना देर रात की बताई जा रही है