विधायक करेंगे सांसद ट्राफी प्रतियोगिता का उद्घाटन

सूरजपुर आज सांसद ट्रॉफ़ी सूरजपुर के आयोजन के सदस्यों ने विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी से भेंट कर उद्दघाटन हेतु समय लिया। 4 अक्टूबर प्रातः 9 बजे से आरंभ होने वाले इस प्रतियोगिता में आप मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पे आयोजन समिति के सदस्य सरोज कुमार वैष्णव,विश्वनाथ मनियन,सुजीत कुमार जायसवाल,कमलेश तिवारी जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल,सुनीता राजवाड़े,सुरेश कुमार वं संजय उपस्थित रहे।
