टेबल टॉप एक्सरसाइज वं मॉक एक्सरसाइज हेतु हुई समीक्षा बैठक

सूरजपुर। जिला सूरजपुर में बाढ़ से निपटने हेतु राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा को दृष्टगत रखते हुए 23 सितंबर को टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा 25 सितंबर को मॉक एक्सरसाइज आयोजित किया जाना है। जिसके संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई थी। जिसमें टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा मॉक एक्सरसाइज के सफल संपादन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुनील अग्रवाल,जिला अग्नि शमन अधिकारी संजय गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तर पर बाढ़ बचाव प्रशिक्षण हेतु दिनांक 23.09.2025 को टेबल टॉप एक्सरसाइज तथा दिनांक 25.09.2025 को मॉक एक्सरसाइज का काल्पनिक अभ्यास कार्यक्रम ग्राम देवीपुर एवं छठ घाट सूरजपुर जिला सूरजपुर में किया जाना निर्धारित है।

Back to top button
error: Content is protected !!