बालिकाओं ने निकाली स्वच्छता रैली,श्रमदान कर दिया संदेश

शशि जायसवाल

सूरजपुर ।ओडगी कलेक्टर एस. जयवर्धन वं जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा के निर्देशन तथा जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड ओड़गी के कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय ओड़गी में छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसमें छात्राओं और शिक्षिकाओं ने विद्यालय एवं गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। विद्यालय परिसर वं आसपास की गलियों में श्रमदान कर बालिकाओं ने कचरा उठाकर साफ-सफाई की। इस दौरान उन्हें गीले-सूखे कचरे को अलग करने,प्लास्टिक का उपयोग न करने और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझाया गया।रैली और श्रमदान छात्राओं ने हाथों में बैनर व स्लोगन लेकर गांव की गलियों में स्वच्छता रैली निकाली और नारे लगाते हुए लोगों को संदेश दिया कि हमारा विद्यालय स्वच्छ रहेगा तो गांव भी स्वच्छ रहेगा और स्वस्थ वातावरण में ही बेहतर शिक्षा संभव है।विभिन्न गतिविधियां पखवाड़ा अवधि में विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल, हाथ धोने हेतु साबुन व रसोईघर की स्वच्छता सुनिश्चित की गई। शिक्षिकाओं ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने का तरीका सिखाया तथा भोजन से पहले और शौचालय उपयोग के बाद हाथ धोने की आदत डालने की अपील की।विद्यालय परिवार का योगदान विद्यालय की शिक्षिकाओं ने छात्राओं से स्वच्छता पर नारे और पोस्टर तैयार कराए। साथ ही श्रमदान व जनजागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया।रैली के समापन पर शिक्षिकाओं ने बच्चों को जल जीवन मिशन एवं कैच द रेन 2025 अभियान की जानकारी दी तथा वर्षा जल संचयन की महत्ता समझाई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षिकाएं व छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और सभी ने मिलकर स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

पर्नबाई सिंह सदस्य,साधना जायसवाल शिक्षिका,देव कुमारी यादव,शिक्षिका,सुभद्र सिंह,एस एम एस,अध्यक्ष,कुमारी सीता कुंवर रजवाड़े,अन्य अभिभावक शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!