विश्वकर्मा जयंती पर रायपुर में जिले के 2179 श्रमिक किये गए लाभांवित

सूरजपुर। रजत जयंती 2025 वं विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व के अवसर पर श्रमिक महासम्मेलन मुख्यमंत्री छग शासन के मुख्य आतिथ्य में सरदार बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम,बुढ़ापारा रायपुर में विगत दिवस में आयोजित हुआ। जिसमें श्रम विभाग सूरजपुर द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 2,179 श्रमिकों को 1 करोड़ 46 लाख 84 हजार 126 रूपये से लाभावित किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वें स्थापना वर्ष पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा श्रमिक महासम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में जिला सूरजपुर से 10 श्रमिकों को ले जाया गया। जिसमें नोनी बाबू मेधावी योनजान्तर्गत सेवक राम के पुत्री सोहन्ती तथा राम प्रताप के पुत्री ललीता को सीपेट में प्लास्टिक इजीनियरिंग में पढाई हेतु, सियान योजना से दो हितग्राही श्यामलाल यादव व सुन्दर सिंह तथा निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजनान्तर्गत एक हितग्राही उत्तराधिकारी जनक दास को मंच में सम्मानित किया गया। अन्य हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से लाभांवित किया गया है।
श्रमिकों को सकुशल कार्यक्रम स्थल तक ले जाने व गृह जिला सूरजपुर वापस लाने के लिए श्रम विभाग सूरजपुर के श्रम निरीक्षक फणिश्वर नाथ विश्वकर्मा वं श्रम उप निरीक्षक पंखासियुस एक्का को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कार्यक्रम में शामिल हितग्राहियों द्वारा जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया गया।