विकसित भारत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज मंगल भवन सूरजपुर में आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा एवं विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण, नगरपालिका सीएमओ,अधिकारी-कर्मचारी,जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन,उनकी प्रेरणादायक यात्रा, सेवा कार्यों और विकसित भारत की संकल्पना को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में मोदी के बचपन, शिक्षा, संघर्ष, मुख्यमंत्री वं प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा और उनके नेतृत्व में हुएक्न नकल्याणकारी कार्यों की झलक दिखाई गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर आधारित वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में डिजिटल भुगतान, शिक्षा में सुधार,जल शक्ति अभियान,आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई,अंतरिक्ष शक्ति, हर गरीब को आवास जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया।
इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्पों और राष्ट्र निर्माण की सोच को सराहा। इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।