जिले की छात्राओं के लिए अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप की हुई शुरुआत,

हर बालिका को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर

सूरजपुर। जिले की छात्राओं के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है।इसके अंतर्गत अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित छात्रा को प्रतिवर्ष 30,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग ट्यूशन फीस या अन्य शिक्षा संबंधी खर्चों के लिए किया जा सकेगा। यह छात्रवृत्ति स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम की संपूर्ण अवधि, जो दो से पाँच वर्ष तक की हो सकती है,के लिए उपलब्ध रहेगी। स्कॉलरशिप के लिए वही छात्राएं पात्र होंगी जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई नियमित छात्रा के रूप में किसी सरकारी विद्यालय से पूर्ण की हो और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो। प्रवेश भारत के किसी भी सरकारी या विश्वसनीय निजी कॉलेज में होना आवश्यक है। यह योजना छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की छात्राओं के लिए लागू है।आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होगी और केवल ऑनलाइन वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। प्रथम चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक तथा द्वितीय चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। आवेदन हेतु छात्राओं को पासपोर्ट साइज फोटो,हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण निम्न में से कोई एक-पासबुक या पिछले एक महीने का बैंक स्टेटमेंट, कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकसूची तथा प्रवेश प्रमाण निम्न में से कोई एक- बोनाफाइड प्रमाणपत्र या ट्यूशन फीस की रसीद जैसे आवश्यक दस्तावेजों की स्पष्ट और रंगीन स्कैन कॉपी पीडीएफ जेपीजी या पीएनजी फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी,जिसका साइज 30 केबी से 500 केबी के बीच होना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!