किराना दुकान से 65 हजार की चोरी, बसदेई पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, 1 फरार

सूरजपुर। सोनपुर स्थित किराना दुकान से नगदी रकम चोरी मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सोनपुर निवासी मोहम्मद हदीश अंसारी ने 6 सितंबर को चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर उसके किराना दुकान के गल्ले से करीब 65 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने आदतन चोरों से पूछताछ व मुखबिर की सूचना के आधार पर शिवप्रसादनगर निवासी राहुल सोनवानी (20) और दीपक कुर्रे उर्फ राजा (18) को दबिश देकर पकड़ा।
पूछताछ में राहुल सोनवानी ने बताया कि दरम्यानी रात ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के बाद तीनों ने चोरी की योजना बनाई। आरोपियों ने दुकान के रोशनदान से ईंट निकालकर अंदर प्रवेश किया और गल्ले से नगदी रकम चुराई। बाहर दीपक कुर्रे निगरानी कर रहा था। चोरी की रकम से दोनों ने मोबाइल खरीदे और बाकी रकम खाने-पीने में खर्च कर दी।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की रकम से खरीदे गए 2 मोबाइल जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो,सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक नीलेश जायसवाल,रामकुमार सिंह, राकेश सिंह, आदित्य यादव, दिलीप साहू, अशोक केंवट, देवदत्त दुबे, भुनेश्वर सिंह, प्रेम सिंह एवं महिला आरक्षक पूनम सिंह की सक्रिय रहे हे ।