रिस्पांस गवर्नेंस प्रोग्राम अंतर्गत मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

सूरजपुर। आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पांस गवर्नेंस प्रोग्राम अंतर्गत विकास खण्ड रामानुजनगर में कलस्टर साल्ही , तेलसरा, केशवपुर और परशुरामपुर अंतर्गत आने वाले 22 आदि ग्राम के 450 आदि सहयोगी वं आदि साथी के रूप में सरपंच, पंच, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव, वन विभाग, स्वयं सहायता समूह, ग्राम के जागरूक नागरिकों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अशोक उपाध्याय मंडल संयोजक, रामचंद्र प्रजापति रेंजर, दिलीप शर्मा व्याख्याता, राधिका उन्जन उप यंत्री, राम पोर्ते पंचायत निरीक्षक, रॉबर्ट लकड़ा बीईटीओ, ऐश्वर्या पैकरा सुपरवाइजर द्वारा दिया गया। प्रतिभागियों से परिचय के बाद मास्टर ट्रेनर के द्वारा जनजातीय गौरव उत्कर्ष अभियान के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। कई प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जानकारी देने के साथ प्रशिक्षण काफी रोचक व जीवंत बना रहा। प्रतिभागियों के द्वारा स्वागत ताली धन्यवाद ताली शाबाशी ताली के माध्यम से प्रशिक्षण सत्र को ऊर्जावान बनाए रखा। प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सेवा, संकल्प और समर्पण की भावना से कार्य करने की शपथ ली और प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में रविनाथ तिवारी , सुशील टोप्पो सक्रिय रहे।