मवेशी तस्करी के 4 फरार आरोपी गिरफ्तार

प्रतापपुर पुलिस ने की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 29.08.2025 को मवेशी तस्करी की सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने 2 पिकअप में 10 मवेशी लोड़ कर ले जाते तीन आरोपी रामप्रसाद बरगाह, देवराज निवासी कांसदोहर थाना राजपुर व इब्ने अली निवासी अमनदोन थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया था जिनके कब्जे से 10 मवेशी व 2 पिकअप वाहन जप्त कर छ.ग. राज्य कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 व पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) घ के तहत कार्यवाही कर तीनों को गिरफ्तार किया गया था। मामले में अन्य आरोपी फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी।

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो वं डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी तेज राम सोनवानी निवासी चौरा थाना राजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी फिरोज अंसारी, दीपक सोनवानी व सुरेन्द्र रवि भी मवेशी तस्करी में शामील थे जिसके बाद दबिश देकर इन तीनों को भी पकड़ा गया।मामले में आरोपी तेज राम सोनवानी पिता ढोला राम सोनवानी उम्र 41 वर्ष निवासी चौरा थाना राजपुर, फिरोज अंसारी पिता सुलतान अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी विजयनगर, चौकी विजयनगर, दीपक सोनवानी पिता स्व. श्याम बिहारी उम्र 30 वर्ष निवासी महाबीरगंज, सुरेन्द्र रवि पिता शिवनारायण उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दुप्पी महुआपारा थाना राजपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पायलेटिंग व निगरानी करने तथा अपराध के आय से अर्जित किए गए 1 बोलेरो, 1 हुण्डई आई-20 कार, 1 मारूती अर्टिगा कार, 1 टेªक्टर को जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 41 लाख रूपये है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई विरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, आरक्षक राजेश तिवारी, सत्य नारायण सिंह, नौशाद, प्रकाश साहू,भीमेश आर्मो व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!