कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण आयोजित

सूरजपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडों में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।मंगल भवन प्रतापपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड के 110 गांवों के आदि साथी एवं आदि सहयोगियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर जय गोविंद गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण में 101 पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक वं शासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभागियों को ग्राम विकास की योजनाओं के निर्माण वं दायित्वों के निर्वहन के संबंध में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में रंजय सिंह मंडल संयोजक, चंद्रिका आयाम, विमलेश सिंह, सीमा साहू और हाफिज अंसारी बतौर मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत ओड़गी में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पांस गवर्नेंस प्रोग्राम ब्लॉक प्रोसेस लैब का शुभारंभ सीईओ जनपद पंचायत ओड़गी निलेश कुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर 22 ग्राम पंचायतों से लगभग 310 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनरों ने धरती आबा योजना वं अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर वं मंडल संयोजक मनोहर गुप्ता,अंगद कुमार यादव, विजय कुमार कंवर,अवनीश कुमार, देवनाथ कुमार एवं सीमा सोनपाकर सहित शाखा प्रभारी नजीर खान ने किया।

जनपद पंचायत सूरजपुर में आयोजित ब्लॉक प्रोसेस लैब का शुभारंभ सीईओ हरनारायण खोटेल ने किया। कार्यक्रम में 34 गांवों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का परिचय सत्र लेने के बाद मास्टर ट्रेनरों ने धरती आभा वं अभियान की जानकारी दी। प्रशिक्षण को अधिक रोचक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां जैसे स्वागत ताली, धन्यवाद ताली और शाबाशी ताली कराई गईं। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान, नर्मदा सिंह, धनेश्वर पैकरा, अमित राय, छाया सिंह एवं उमेश वस्त्रकर ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया।

जनपद पंचायत भैयाथान में आयोजित ब्लॉक प्रोसेस लैब का शुभारंभ सीईओ विनय कुमार गुप्ता ने किया। प्रशिक्षण में 25 ग्राम पंचायतों से लगभग 209 प्रतिभागी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनरों ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी और प्रतिभागियों को समूहगत गतिविधियों में शामिल किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अजय राजवाड़े, रामशरण मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, कृष्ण प्रसाद रवि, बी. सीरतवली सहित करारोपण अधिकारी हनुमान प्रसाद दुबे वं शाखा प्रभारी उजित सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रेमनगर में भी आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पांस गवर्नेंस प्रोग्राम ब्लॉक प्रोसेस लैब का शुभारंभ किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!