एसडीएम द्वारा ली गई राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक

सूरजपुर। विगत दिवस 11 सितम्बर को अनुभाग प्रतापपुर में तहसीलदार नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक,पटवारी एवं कानूनगो की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसीएस,गिरदावरी प्रविष्टि,अभिलेख दुरुस्ती, डीएससी,अभिलेख शुद्धता,टीएल-जनदर्शन तथा न्यायालयीन प्रतिवेदन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।इसके अलावा,एसडीएम ओड़गी वं तहसीलदार द्वारा जनपद पंचायत ओड़गी के सभाकक्ष में सचिवों एवं रोजगार सहायकों को फौति-नामांतरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत पालदानौली में स्थित रेडी-टू-ईट यूनिट तथा खर्रा जलाशय का भी निरीक्षण किया।