राज्य अलंकार सम्मान से 2025 नवाजे गए प्र.पा. चंद्रिका

शशि जायसवाल 

सूरजपुर । ओड़गी- प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2025 का आयोजन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, अकादमिक भवन, राखी मोड़, कुरूद, जिला धमतरी में किया गया। इस मौके पर शिक्षा के प्रकृति के संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड के प्राथमिक शाला जगरापारा चिकनी के प्रधानपाठक चंद्रिका सिंह को राज्य अलंकार सम्मान समारोह 2025 में कर्मवीर सम्मान से नवाजा गया है। इस सम्मान के मिलने से ओड़गी क्षेत्र समेत जिले में हर्ष का माहौल है।शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवाद उन्मूलन, अंधविश्वास निर्मूलन वं जन-जागरूकता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित छत्तीसगढ़ राज्य के 100 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं वं समाज सेवक तथा 10 बाल विज्ञान संचारकों का पाद प्रक्षालन एवं महा आरती कर मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!