महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने निकाली साक्षरता रैली

शशी जयसवाल
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय ओढ़गी के छात्र छात्राओं ने विश्व साक्षरता दिवस 8 सितम्बर को रैली का आयोजन ओढ़गी के मोहल्ला पारा में किया उक्त रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को साक्षरता के नारे लगाकर साक्षर बनने की पुकार लगाई तथा साक्षर महिला होने से दो घर उज्जवल होते है यह सन्देश के साथ बेटी पढ़ाओ का नारा भी लगाया तथा महाविद्यालय में साक्षरता की शपथ दिलाई गई उक्त समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य और कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रंजीत कुमार सातपुते के निर्देशन में संपन्न हुए